18 सितंबर 2024, पटना , बिहार। महाबोधि विहार बुद्ध गया मुक्ति आन्दोलन ने पटना के ऐतिहासिक अशोक मैदान (गांधी मैदान) में ऑल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम एवं बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के बैनर तले लाखों की संख्या में, गौतम बुद्ध के अनुयायियों ने भाग लेकर, बोधगया टेंपल एक्ट 1949 को रद्द करने का आह्वान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी दिया है। बौद्ध गया का पवित्र महाबोधि मंदिर ब्राह्मण पुरोहितों के पास है और बौद्धों को उसकी पूरी हिस्सेदारी से वंचित रखा गया है।