दलितों की डोम और धरकार जातियों को परंपरागत कामों से बाहर करके बेरोजगार करने का क्षडयंत्र 

दलितों की डोम और धरकार जातियों को परंपरागत कामों से बाहर करके बेरोजगार करने का क्षडयंत्र

मेरे प्रिय साथियों कितना अपसोस जनक बाते है की हमारे लोकतांत्रिक देस भारत में जहा संविधान को सर्व परे माना गया है उसी देस में आज अपने हक अधिकार के लिए डोम धरकार समाज के साथ सरकार प्रशासन जिला पंचायत दौरा गरीब असहाय बुजुरो माताएं बहनें बच्चे नौजवान आज 8 दिनों से बिना कुछ खाए-पिए, बिना नहाए-धोए, अनशन: भूख हड़ताल पर अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। जिला प्रशासन मिर्जापुर सरकार तक इनकी बात नही पहुंच रही है। बेशक आप सभी अपने अपने कामों में व्यस्त हैं। पर दोस्तों आप सभी से निवेदन है की इन बेसहारों का सहारा बन कर इनको न्याय दिलाओ, ताकि आम जन मानस का भला हो सके।

मामला यह है, कि उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के  भोगांव नामक गांव की सच्ची घटना है। तारीख़ 02/09/2024 से लेकर अब तक विगत 8 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे, धरकार व डोम समाज के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जिला पंचायत ने फर्जी ठेका लिया है व पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है और मिर्ज़ापुर जिला अधिकारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। साथियों सनातन धर्म एवम हिंदू धर्म के हवाले वाले साथी विचार करें कि हिंंदू धर्म में व्यक्ति के मरणोपरांत दाह संस्कार के लिए मुखाग्नि डोम और धरकार ही देते आए हैं। जैसे पूजा, हवन, यज्ञ कर्मकांड, मन्दिर में बैठी मूर्तियो की देखरेख ब्राम्हणों के द्वारा होता आ रहा है। उसी तरह यह मुखाग्नि डोम और धरकार देते आए हैं। यही इस समाज के लोगों की रोजी रोटी है जिससे उनके परिवार और बच्चों का पालन पोषण होता है। पर डोम, धरकार समाज के लोगो से यह अब छीन लिया जा रहा है। ठेकेदारी के माध्यम से। मृतक शवों को इन्हें जलाने के लिए आग देने नहीं दिया जा रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे लोगो से अभी तक उनकी समस्याओं को सुनने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं हुई है, मिर्ज़ापुर जिला प्रशासन के कानों तक पहुंचा दो साथियों। पूर्वजों से चली आ रही इस परम्परा को ध्यान में रखते हुए लोगों के साथ न्याय किया जाय। अगर ऐसा नहीं होता है तो, इस समाज के लोग बड़े पैमाने पर आन्दोलन करेंगे। पिछले 8 दिनों से भूख हड़ताल में बैठे किसी का कोई मेडिकल जांच नही हुआ। दिन पर दिन उनकी तबियत खराब होती जा रही है। सामाजिक  शुभचिंतको और समाज सेवी साथियों से अपील है कि सभी तरह की मदद भूख हड़ताल पर बैठे साथियों का करें। भूख हड़ताल पर बैठे सभी बुजुर्गो माताओं बहनों को उनका हक मिल सके और फर्जी ठेका बंद हो सके। सभी sc st obc अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के जन प्रतिनिधि कार्यकर्ता सभी समाज सेवीयों से अनुरोध है कि आवाज उठाओ क्योंकि यह आम जन मानस की रोजी रोटी का सवाल है।

संपर्क M. 9555744251

हरिश्चंद केवट

(लेख संपादक – निखिल सबलानिया Nikhil Sablania)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
0Shares